देश मे नफरत कि दुकानें बन्द होना शुरू: बेग़म नूरबानो

कर्नाटक मे कांग्रेस कि सरकार बनने से कांग्रेसियों में खुशी

भास्कर समाचार सेवा

रामपुर। कर्नाटक मे कांग्रेस की सरकार बनने कि खुशी मे नूरमहल में कांग्रेस नेताओं ने पूर्व सांसद बेग़म नूरबानो और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर्नाटक मे सरकार बनने कि खुशी में जश्न मनाया। इस मौके पर पूर्व सांसद बेग़म नूरबानो नें कहा कर्नाटक मे कांग्रेस कि जीत वहां की आवाम की जीत है जनता अब झूठे वादों से तंग आ चुकी है देश में नफरत की दुकानें बन्द होना शुरू हो चुकी है कर्नाटक की जनता ने नफ़रत को हराकर साबित कर दिया कि देश मे मोहब्बत की जरूरत है कर्नाटक की जनता ने मोहब्बत की दुकान खोली है जनता को विकास चाहिए जनता अब विकास चाहती है। देश की जनता का भरोसा राहुल गांधी पर है वह देश कि गरीब और मज़लूम जनता कि आवाज़ है कांग्रेस सिर्फ देशहित मे काम करती है कांग्रेस ने हमेशा देश के विकास के लिए काम किया है। जहां जहां सरकारे बन रही है वहां तत्काल पहली कैबिनेट की बैठक मे सारे वादे पूरे किए जा रहे है कांग्रेस ने हमेशा जनता कि सेवा की है। इस मौके पर नोमान खाँ, सभासद महफूज़उर्रहमान खाँ, अकरम सुलतान, अज़हर खाँ, दिव्यांश सिंघल, परवेज़ खाँ, वासिक अली,मोहम्मद आलिम,अकबर अली, शमशाद अन्सारी,आदि मौजूद रहे।