
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। महिला एवं बाल विकास सुरक्षा वेलफेयर सोसायटी द्वारा 30 अक्टूबर रविवार को चावड गेट स्थित रामचंद्र गर्ल्स इंटर कॉलेज में क्रेजी डांस कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा हैं ।डांस कंपटीशन में सीनियर एवं जूनियर 2 वर्ग होंगे जिसमें 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के जूनियर बच्चे व 14 वर्ष से 30 वर्ष तक के सीनियर बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेगे।
डांस कंपटीशन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।डांस कंपटीशन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को ऑडिशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा और जो बच्चे अच्छा डांस करेंगे उनको फाइनल में जगह दी जाएगी। डांस कंपटीशन में एकेडमी के फ्रेशर बच्चे और जो बच्चे सेल्फ डांस की तैयारी करते हैं वह भाग ले सकते हैं। डांस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगी पहुंच कर अपना हुनर दिखाएं।
डांस कंपटीशन का आयोजन कर रही संस्था महिला एवं बाल विकास सुरक्षा वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापिका ललिता पालीवाल ने कंपटीशन में भाग लेने के इच्छुक सभी प्रतियोगियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह अपना जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन चौक बौहरान दिल्ली वाला मोहल्ला में करा सकते हैं।