अयोध्या पुलिस मुठभेड़ काण्ड में मानवाधिकार आयोग ने दर्ज किया केस

अयोध्या। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला कांस्टेबल पर हुए जानलेवा हमले के प्रकरण में अयोध्या जिले में हुए पुलिस मुठभेड़ के संबंध में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा भेजी शिकायत पर केस नंबर 25034/24/24/2023-एएफई दर्ज कर लिया है।


अमिताभ ठाकुर ने मुठभेड़ में कथित रूप से घायल विशंभर दयाल दुबे की बेटी का 1.19 मिनट का एक वीडियो भेजते हुए जांच की मांग की थी।उन्होंने कहा था कि पुलिस अभिलेख के अनुसार थाना इनायत नगर में अनीस, आजाद खान और विशंभर दयाल दुबे के साथ 22 सितंबर 2023 की रात लगभग 1:30 बजे मुठभेड़ हुआ। जिसमें आजाद खान और विशंभर दुबे पकड़ लिए गए।
इसके विपरीत विशंभर दयाल दुबे की बेटी के अनुसार उसके पापा उस दिन सुबह पांच बजे गांव में अपने घर पर सो रहे थे। तभी उनके घर सुल्तानपुर के अरुण अग्रवाल के नाम से नंबर प्लेट चेंज करके एक स्कॉर्पियो गाड़ी से कुछ लोग आए और विशंभर दुबे को घर से जबरदस्ती पकड़ कर ले गए।परिवार वालों ने इस संबंध में तत्काल प्रार्थना पत्र भी प्रेषित किया। युवती के अनुसार उसके पिता को घर से उठाकर फर्जी मुठभेड़ किया गया है।अमिताभ ठाकुर ने इसकी गहन जांच की मांग की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें