मानव सेवा ही वास्तव में सबसे बड़ी सेवा है – आलोक गर्ग 

गाजियाबाद। कविनगर स्थित लायन्स हाॅस्पिटल में आज रोटरी गाजियाबाद निकुन्ज ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया । इस मौके पर डेढ सौं से भी अधिक लोगो ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इस मौके पर रोटरी गाजियाबाद निकुन्ज की अध्यक्ष राखी गर्ग ,सचिव लीना अग्रवाल ,अनीता शर्मा ,निशा गर्ग ,गुन्जन गुप्ता ने शिविर में विशेष भूमिका निभाई।

इस मौके पर मंडल निदेशक आलोक गर्ग ने कहा कि यदि मानव का शरीर व उसके सभी अंग स्वस्थ रहेगे तो वह अपना सौं प्रतिशत योगदान शुभ कार्यो में कर सकता है। उन्होने कहा कि मानव सेवा ही वास्तव में सबसे बडी सेवा है। इसीक्रम में रोटेरियन निशा गर्ग ने कहा कि शहर में इस प्रकार के शिविर आयोजित करने के पीछे हमारा उददेश्य निस्वार्थ मानव सेवा है। इस प्रकार के आयोजन हम लगातार कर रहे है।

इस मौके पर दीपक कान्त गुप्ता गर्वनर संजीव अग्रवाल शैलेश गर्ग ,हिमान्शु गर्ग ,कविता भटनागर , नीना जैन आदि भी विशेष रूप से मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें