
भास्कर ब्यूरो वाराणसी। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में विजयी होने के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्येक स्तर पर प्रयास कर रही है। इसी क्रम में गुरूवार को जनपद के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के पयागपुर में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान तथा सपा उपाध्यक्ष राजेश यादव नत्थू के समक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम शंकर पांडेय की अध्यक्षता में बृजेश मिश्रा, आशीष त्रिपाठी, अभिषेक तिवारी, अंकित उपाध्याय, हितेश उपाध्याय, अरुण उपाध्याय, सहित लगभग सैकड़ों ब्राह्मणों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान द्वारा साफा बांधकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष गोपाल यादव ने किया। इस सदस्यता ग्रहण के अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, उपाध्यक्ष राजेश यादव उर्फ नत्थू, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम शंकर पांडेय, मिल्कीचक ग्राम प्रधान ललित यादव, सुधीर यादव, शीतला यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य, जयश्री यादव, गोपाल यादव, दर्शन यादव, पंकज गुप्ता, सतीश यादव, छोटू मनोज कुमार पाल, राम सुंदर यादव इत्यादि लोग शामिल रहे।