मवाना-सरधना के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने थामा लोकदल का दामन

भास्कर समाचार सेवा

  • सरधना के पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी ने लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव से की मुलाकात-शिक्षक नेता नरेशपाल की अध्यक्षता में सरधना में कार्यक्रम आयोजित
  • लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने दी23 दिसंबर के कार्यकम की जानकारी

मवाना। लोकदल के बढ़ते जनाधार को लेकर मंगलवार को विपक्षी दलों के सैकड़ों लोगों ने लोकदल पार्टी का दामन थामा और लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेन्द्र सिंह के कंधों को मजबूत करने का काम किया। इस मौके पर लोकदल पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य रूप से सरधना में पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी ने लोकदल राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने मुलाकात कर अपना समर्थन देना का ऐलान किया। शिक्षक नेता चौधरी नरेशपाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने पूर्व चेयरमैन से मुलाकात करने के बाद सरधना में जनसंपर्क किया। इसी क्रम में मवाना नगर में मंगलवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के साथ सर्व समाज से जुड़े लोगों ने लोकदल में आस्था जताते हुए पार्टी ज्वाइन की। लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेन्द्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 23 दिसंबर को किसानो के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मोत्सव को दिल्ली किसान घाट के लिए लाखों की संख्या में लोकदल पार्टी से जुड़े लोग किसान कार्यकर्ता कूच करेंगे।

सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर स्व चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग सरकार से करेंगे। किसान घाट पर स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर देशी केक, गुड़-चीनी, शक्कर, मावा से बनी मिठाई से मनाई जाएगी। लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेन्द्र सिंह ने बोलते हुए कहा कि जयंती से पूर्व आगामी 22 दिसंबर को स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के गांव नूरपुर में बैलों की जोड़ी के साथ हल चलाया जाएगा। लोकदल पार्टी के कार्यकर्ता हर गांव की मिट्टी लेकर दिल्ली कूच करेंगे। किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मोत्सव पर हजारों ट्रैक्टर, कार, बस आदि वाहनों से हजारो कार्यकर्ता दिल्ली कूच करेंगे। इस मौके पर सिकंदर अब्बास, सुरजीत धनकड, अमरनाथ त्यागी, मनोज चौधरी, नसीब अहमद, चंगेज खान, एडवोकेट इलियास कुरेशी आदि मौजूद रहे। वहीं, मवाना के मोहल्ला मुन्नालाल में चौधरी नरेशपाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मोहम्मद निसार कुरेशी को विस प्रभारी नियुक्त किया गया। चौधरी विजेंद्र सिंह ने सभी को 23 दिसंबर के कार्यक्रम की जानकारी दी। इस दौरान पूर्व सभासद निसार कुरैशी, कलवा कुरैशी , साजिद मलिक, यामीन कुरैशी, जामुददीन कुरैशी, महमूद राजपूत, सोनू कुरैशी, तालिब एडवोकेट, मोहम्मद आरिफ गुलफाम साजिद मलिक, हबीब सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें