
महिलाओं ने चूड़ियां लेकर किया प्रदर्शन
भास्कर समाचार सेवा
टूण्डला। नगर पालिका ठेका सफाई कर्मी सात माह से वेतन न मिलने से नाराज होकर पिछले चार दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं हड़ताल पर बैठी महिलाओं ने सोमवार को हाथों में चूड़ियां लेकर प्रदर्शन किया और चूड़ियों को एक जगह रखकर अधिकारियों को भेंट करने की बात कहने लगी। नगर पालिका ठेका सफाई कर्मचारी पिछले 7 माह से वेतन ना मिलने के कारण परेशान होकर पिछले 4 दिनों से नगर पालिका गेट पर तंबू लगाकर धरने पर बैठे हैं। सोमवार को धरने पर बैठी महिलाओं ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए हाथों में चूड़ियां लेकर हिलाते हुए प्रदर्शन किया। बाद में चूड़ियों को एक जगह एकत्रित कर दिया प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि टूंडला नगर पालिका में कार्यरत ठेका सफाई कर्मचारियों को पिछले 7 माह से वेतन नहीं दिया गया है।जिस कारण उनके परिवार भुखमरी की कगार पर हैं। कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई है। जिस कारण हाथों में चूड़ियां लेकर महिलाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया है। वहीं महिलाओं का कहना है कि हाथों में चूड़ियां लेकर जो प्रदर्शन किया गया है यह सभी चूड़ियां आला अधिकारियों को भेंट की जाएंगी। फिलहाल ठेका सफाई कर्मचारियों का टूंडला पालिका पर धरना प्रदर्शन जारी है। वही सफ़ाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल से सफाई कार्य पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है जिस कारण नगर में जगह जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं, राहगीरों को कूड़े से गुजरना पड़ रहा है।