दहेज में जमीन बेचकर रुपए व बाइक न देने पर पति ने पत्नी की की हत्या

  मैनपुरी- बिछवां थाना क्षेत्र के गांव नगला निहाल मरहरी में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी साथ ही रात्रि में ही कुछ सहयोगियों की मदद से उसके शव को जला दिया मामले की सूचना मायके पक्ष को हुई तो वह गांव पहुंचे साथ ही पुलिस को सूचना दी पुलिस गांव पहुंची पुलिस ने काली नदी किनारे जलाए गए स्थान पर जांच पड़ताल की मामले की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।जनपद हरदोई के थाना लोनार क्षेत्र के गांव औहदपुर  लाला भूप निवासी सुरेश पुत्र इतवारी ने तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी भांजी विमलेश की शादी हिंदू रीति रिवाज से सन 2016 में संजय ऊर्प  प्रहलाद  पुत्र श्री कृष्ण निवासी नगला निहाल के साथ की थी उसके बहनोई की मौत होने के बाद उसकी बहन व भांजी उसी के साथ रहते हैं पिता की मौत होने के बाद उसकी भांजी के नाम जमीन आ गई शादी के बाद उसका पति उसे परेशान करने लगा साथ ही जमीन बेचकर सारा पैसा लाने की का दबाव बनाने लगा और एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगा भांजी ने इस बात कि कई बार शिकायत की लेकिन वह नहीं माना ।

बीती रात्रि में उसके पति ने उसकी हत्या कर दी साथ ही कुछ सहयोगियों की मदद से काली नदी किनारे उसके शव को जला दिया मामले की सूचना जब लगी तो मायके पक्ष के  लोग नगला निहाल पहुंचे घर के लोग गायब थे मामले की तहरीर पर अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी क्षेत्राधिकारी भोगांव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया साथ ही थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने काली नदी के किनारे  काविंग की जहा  शव को जलाया गया था ।साथ ही  घटनास्थल को भी देखा और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया लेकिन गांव के लोगों ने रात्रि में ही राख को भी बहा दिया। मामले की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।