भगौड़ा घोषित करने से परेशान विजय माल्या बोला- बैंकों का चुका दूंगा सारा कर्जा

नयी दिल्ली।  देश के भगोड़े आर्थिक अपराधी एवं शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि वह बैंकों का सौ फीसदी कर्ज चुकाने को तैयार है। माल्या ने ट्रवीट कर बुधवार को कहा वह बैंकों से लिए गये ऋण का सौ फीसदी मूलधन लिए लौटाने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह ब्याज नहीं चुका सकते हैं।

Image result for vijay mallya

मैं भागने वालो में नहीं: माल्या

उन्होंने कहा, “राजनीतिज्ञ और मीडिया मुझे लगातार सार्वजिक क्षेत्र के बैंकों से पैसा लेकर भागने वाले अपराधी के रूप में पेश कर रहे हैं। यह पूरी तरह से झूठ है। मुझे नहीं पता कि कर्नाटक उच्च न्यायालय के समक्ष ऋण निपटारे के प्रस्ताव पर निष्पक्ष रूप से कार्यवाही क्यों नहीं की गई.

देश के राजस्व में हजारों करोड़ का योगदान दिया है 

माल्या ने कहा, “किंगफिशर एयरलाइंस के आर्थिक संकट का बड़ा कारण विमानन ईंधन (एटीएफ) की उच्च कीमतें हैं। किंगफिशर एक शानदार एयरलाइंस थी जिसने सर्वाधिक 140 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से कच्चा तेल खरीदा था। इसी वजह से घाटा बढ़ गया और बैंकों का पैसा एयरलाइंस में लग गया। मैंने उन्हें मूलधन का सौ प्रतिशत चुकाने की पेशकश की है।” उन्होंने कहा, “पिछले तीन दशक से भारत के सबसे शराब उत्पादक समूह के संचालक के तौर पर हमने देश के राजस्व में हजारों करोड़ का योगदान दिया है। किंगफिशर एयरलाइंस ने भी राजस्व में बड़ा योगदान दिया है। सबसे अच्छे एयरलाइंस को खोने का दुख है, लेकिन अभी भी मैंने बैंकों का पैसा लौटाने का प्रस्ताव दिया है, ताकि बैंकों को नुकसान नहीं उठाना पड़े।”

जनता का पैसा है और वह सौ प्रतिशत लौटा दूंगा 

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने प्रत्यर्पण के फैसले के बारे में मीडिया के त्वरित विश्लेषण देखे हैं। वह एक अलग मसला है और वह इस बारे में कानूनी कार्रवाई करेंगे। मुख्य मुद्दा जनता का पैसा है और वह सौ प्रतिशत पैसा लौटाने का प्रस्ताव दे रहे हैं। उन्होंने बैंकों और सरकार से नम्र निवेदन किया कि इस पैसे को ले लें। उल्लेखनीय है विजय माल्या पर बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है और वह देश छोड़कर लंदन भाग गया है। दिल्ली की एक अदालत ने माल्या को भगोड़ा आर्थिक आपराधी घोषित कर रखा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें