अब परीक्षा में नकल हुई तो डीम, डीआईओस व केंद्र व्यवस्थापक को जाना होगा जेल : योगी

Related image
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं में होने वाली नकल प्र‎क्रिया पर लगाम लगाने के ‎लिए सख्त चेतावनी दी है। सीएम ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए साफ किया कि परीक्षा में नकल हुई तो डीएम, डीआईओएस और केंद्र व्यवस्थापक को जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने लखनऊ विवि, राम मनोहर लोहिया विधि विवि और ख्वाजा मोइनुद्दीन चश्ति विवि की परीक्षाएं अप्रैल में शुरू करने पर भी ऐतराज जताया। आगरा के डीआईओएस को उन्होंने कार्यशैली में सुधार करने को लेकर चेतावनी भी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज‎रिए बात करते हुए सीएम ने आगरा के डीआईओएस को कम परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पर चेताया और कहा कि परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी हुई तो इसका खाम‎याजा अफसरों को भी भुगतना होगा। आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि किसी भी परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी खराब नहीं होने चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें