शिव रात्रि पर्व को लेकर आईजी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। महाशिवरात्रि के महापर्व को लेकर थाना टूंडला मे आईजी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही शिवालयों पर कड़ी सुरक्षा के दिशा निर्देश दिए। आईजी आगरा गुरुवार को टूण्डला कोतवाली पहुंचे। जहां पर उन्होंने शिवरात्रि पर्व पर निकाली जाने वाली कावड़ यात्रा को लेकर दिशा निर्देश दिए, उन्होंने सभी शिव मंदिरों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा महाशिवरात्रि पर्व पर किसी प्रकार की कोई भी चैन स्कैनिंग आदि की घटना घटित ना हो साथ ही कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए कड़े इंतजाम करने होंगे जिस प्रकार सावन में कावड़ यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं की गई थी उसी प्रकार महाशिव रात्रि पर्व पर व्यवस्थाएं करने को लेकर समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।इस मौके पर एसएसपी आशीष तिवारी डीएम रवि रंजन एसपी सिटी प्रवेश कुमार मिश्रा एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह एसडीएम सत्येंद्र सिंह सीओ हरि मोहन सिंह,प्रवीन कुमार और इंस्पेक्टर टूंडला प्रदीप कुमार सहित समस्त पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।