IIFA 2025: करण जौहर ने लक्ज़री गाला में बिखेरा जलवा, शानदार गिफ्टिंग एक्सपीरियंस बना आकर्षण का केंद्र!

IIFA अवॉर्ड्स 2025 के 25वें संस्करण ने भव्यता और ग्लैमर का शानदार संगम पेश किया, जहां बॉलीवुड के सितारों के लिए खास डाइनिंग और एक्सक्लूसिव गिफ्टिंग अनुभव को बड़े ही शानदार अंदाज में प्रस्तुत किया गया। यह प्रतिष्ठित आयोजन सितारों को एक साथ लाने और एक यादगार शाम का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका बना।

क्रिएटिविटी और पैशन के जश्न में, Pooja Gogia के नेतृत्व में Shakkr Gifting और डायरेक्टर्स Sammir और Sachin Gogia द्वारा संचालित Saltt Catering ने वीआईपी और एक्टर्स लॉन्ज़ के लिए खास हैंपर्स और बेहतरीन क्यूज़ीन तैयार किए। उन्होंने कहा, “हर डिश को बेहतरीन डिटेलिंग और परफेक्शन के साथ तैयार किया गया, जिससे हमें बार-बार खुद को बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलती है।

जयपुर के जादुई माहौल में, Shakkr Gifting ने इवेंट की थीम को ध्यान में रखते हुए हर बॉलीवुड स्टार के लिए अनोखे हैंपर्स डिज़ाइन किए, जो इस शाम की खास पहचान बने। वहीं, Saltt Catering के मशहूर शेफ्स ने ग्लोबल क्यूज़ीन का बेहतरीन अनुभव दिया, जिनकी इनोवेटिव डिशेज़ ने सभी मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस भव्य आयोजन में करण जौहर अपनी करिश्माई मौजूदगी से चार चांद लगाते नजर आए। उन्होंने शाहरुख खान, करीना कपूर और माधुरी दीक्षित जैसे सितारों के साथ खास बातचीत की। शानदार गिफ्टिंग और लग्ज़री क्यूज़ीन ने IIFA 2025 को एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया, जो ग्लैमर और गैस्ट्रोनॉमिक डिलाइट्स का बेहतरीन संगम साबित हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन