
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में थाना किला पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच देसी तमंचे व तीन अर्द्ध निर्मित तमंचो के साथ शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय साद मियां खान व थाना किला प्रभारी राजकुमार तिवारी के द्वारा बरेली क्षेत्र में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना हाजा क्षेत्र के संजय ट्रांसपोर्ट के खंडहर के पास से पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा। उसके पास से पांच देसी तमंचे तीन अर्द्ध निर्मित व शास्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम खूबकरन गंगवार पुत्र राममूर्ति लाल गंगवार निवासी जालिम नगला थाना भोजीपुरा बताया। उसने बताया कि प्रधानी के चुनाव को लेकर देसी तमंचो की मांग बढ़ गई थी जिसको लेकर तमंचो का अवैध कारोबार किया जा रहा था।