
रूपईडीहा/बहराइच। सीमा से सटा रूपईडीहा कस्बा स्मैक का ट्रांजिट प्वाइंट बन गया है। कस्बे के थोक स्मैक के कारोबारियों ने लाखों रूपया स्मैक के कारोबार मे लगा रखा है। महिलाए व बच्चे नानपारा, बहराइच तथा बाराबंकी जिले के टेकरा गांव से स्मैक लेकर आ रहे है। थोक कारोबारी दिखावे के लिए तो दूसरा कारोबार कर रहे है। थोक कारोबारियों ने महिलाओं व बच्चों के हाथ से स्मैक पीने वालों को स्मैक बेच रहे है। कस्बे के बरथनवा, चकिया रोड, रूपईडीहा गांव, नई बस्ती, रेलवे के माल गोदाम, रंजीतबोझा, पचपकरी, भट्ठा मोहल्ला, केवलपुर गांव की कुटी, राना पेट्रोल पम्प के पास व शिवपुरा गांव मे स्मैक बिक रही है। नेपाली युवा कस्बे मे आकर इन स्थानों पर जाकर स्मैक खरीद व पी रहे है। भारत नेपाल के स्मैक के कैरियर रूपईडीहा से स्मैक ले जाते समय नेपाली जमुनहां पुलिस ने पकड़ा है।
अब सीमावर्ती गांवों के लोग भी इस नशे की चपेट मे आ गये है। नशेड़ी युवा अपनी जमीन बेचकर स्मैक पी रहे है। आपको बताते चलें भारत नेपाल सरहदी क्षेत्र रूपईडीहा में कई एजेंसी तैनात हैं। उसके बाद भी नशे के कारोबार करने वाले इनके चंगुल से दूर है। जबकि नेपाल की पुलिस लगातार बॉर्डर सील होने के बाद भी नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को
पकड़ रही है और सलाखों के पीछे भेज रही है
पुलिस व एसएसबी की टीम ने कई स्मैक तस्करों को भेजा जेल-गरवास्मैक के बारे मे पूछने पर रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मेरे इस कार्यकाल मे पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने कई स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। मैने थाना क्षेत्र मे मुखबिर भी लगा रहे है। जैसे ही कही सूचना मिलती ही तुरन्त कार्यवाही की जा रही है। नशे से कोई समझौता नही किया जायेगा।
कोरोना काल मे भारी मात्रा मे नशीले पदार्थ सहित 64 गिरफ्तारः-
एसपी रानापड़ोसी नेपाली जिला बांके के एसपी ओम बहादुर राना ने बताया कि इस कोरोना काल मे भी नशीले पदार्थो की तस्करी भारतीय क्षेत्र से हो रही है। हमने आपरेशन क्लीन चला रखा है। जिले मे व सीमा पर सादे पोशाक मे जवानों की ड्यूटी भी लगा रखी है। इस 07 माह मे 38 लीटर कोरेक्स, 138 ग्राम स्मैक, 165 पीस नशीली गोलियां सहित 64 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमे 08 लोग भारतीय शामिल है। यह सभी लोग भारतीय क्षेत्र से ही नशीली पदार्थ लाये थे।