सुसाइड नोट से उठा रहस्य से पर्दा
भास्कर समाचार सेवा।
मुरादाबाद । थाना कटघर क्षेत्र अन्तर्गत भैसिया गांव में 11 जून की सुबह 4 बजे मस्जिद के इमाम करी अकरम की गोली लगने से हुई मौत के मामले में पुलिस को मिले सुसाइड नोट मिलने से गुत्थी सुलझने का दावा किया है। सुसाइड नोट में इमाम ने दूसरी शादी करने की इच्छा पूरी न होने पर आत्मघाती कदम उठाने की बात कही है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने जानकारी दी की उर्दू और अरबी में लिखे 2 पन्नों के सुसाइड नोट को फोरेंसिक लैब भेजा गया है।
एसएसपी ने बताया की मस्जिद के इमाम करी अकरम की हुई हत्या में दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला है जो उर्दू और अरबी में लिखा हुआ है। जिसकी मुकम्मल जांच हेतु उसे फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है उसमें मृतक ने दूसरी शादी करने की इच्छा पूरी न होने पर तमंचे से गोली मार लेना कबूला है। परिजनों ने भी मौके पर इमाम के डिप्रेशन में रहना बताया था। इमाम का शव घर के बराबर एक खंडहर में लहूलुहान हालत में मिला था और पास में ही तमंचा पड़ा हुआ था। गोली सीने में लगी पाई गई थी।
अलबत्ता इमाम अपनी पत्नी और बच्चों को महरूम कर गए।