भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। क्योंकि सच करीब से दिखता है। जी हां, दैनिक भास्कर की खबर का रामपुर में असर हुआ है। पूर्व प्रधान को एसओजी प्रभारी, पत्रकार और वकील बनकर और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लूटने वाले गिरोह पर पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस ने हनी ट्रैप करने वाले इस गिरोह की दो महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस गिरोह के दूसरे मेंबरों की तलाश सरगर्मी से कर रही है। दो माह से खुलेआम घूम रहे हनी ट्रैप गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने खबर प्रकाशित होने के बाद गिरफ्त में लिया है। खबर 10 सितम्बर को रामपुर पुलिस की गिरफ्त से दूर हनी ट्रैप गिरोह के शीर्षक से प्रकाशित की थी।
जिले के थाना गंज में 6 अगस्त 2022 को पूर्व प्रधान दीपक कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था। दीपक कुमार ने एक हनी ट्रैप गिरोह के बारे में सूचना देकर बताया था कि गिरोह ने उसके साथ आपत्तिजनक वीडियो बना ली और साथ ही अपने आप को एसओजी प्रभारी, पत्रकार और वकील बताकर उसके साथ मारपीट करते हुए उससे उगाही की। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपी महिलाओं को जिनमें से एक महिला हाल निवासी थाना कोतवाली और दूसरी महिला थाना गंज क्षेत्र की रहने वाली है। इन्हें गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से आपराधिक घटनाओं में शामिल 1 कार आई-10 और 2 मोबाइल बरामद किए हैं।
जिला मुरादाबाद के रहने वाले पूर्व प्रधान ने थाना गंज में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात महिला ने फोन करके उसे बिजनेस के बहाने रामपुर बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकते की। अपने साथियो को फर्जी पुलिस वाले बनाकर उसके साथ मारपीट कर, रंगदारी मांगने, रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दोनों महिलाएं और अन्य आरोपी एक संगठित गिरोह जो नये-नये नवयुवकों को हनी ट्रैपिंग में फंसाकर अपने पास बुलाते हैं और उनकी आपत्तिजनक विडियो बनाकर एवं काल डिटेल के आधार पर प्रताड़ित कर रंगदारी मांगते हैं। इन्कार करने पर झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी एंव मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का अपराध करते हैं।