साहब के कड़े फ़रमान का दिखा असर, स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लग गए पंख

क़ुतुब अंसारी/अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) जिले के आला हाकिमो के फटकार के बाद नगर पंचायत जरवल मे स्वच्छ भारत मिशन को अचानक पंख ही लग गए अहमद शाह नगर वार्ड के सार्वजनिक शौचालय की भी इसी बहाने जरवल पुलिस बल की मौजूदगी मे राजस्व निरीक्षक ने उसका सीमांकन भी करवा दिया के अलावा अग्रवाल वार्ड के लोनियन डीह मे भी सार्वजनिक शौचालय के लिए भी भूमि तलाश ली गई जहाँ पर भी जल्द ही निर्माण शुरू कर दिया जावेगा।स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत पात्रो के खातों मे भेजे गए पहली व दूसरी क़िस्त के बावजूद इज्जत घर के निर्माण मे हो रही हीला हवाली को लेकर “दैनिक भास्कर”ने जब नगर पंचायत जरवल के अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया कस्बे के तैरहो वार्डो मे 954 घरों को चिन्हित करवाया गया था
जिनके घरों मे शौचालय नही थे लोग खुले मे शौच के लिए जाते थे जिनके खातों मे पहली व दूसरी क़िस्त भेज दी गई है।जिसमे 504 लोगो ने कार्य को पूर्ण करवा लिया है शेष जी लोगो ने पैसा पाने के बावजूद कार्य मे शिथिलता बरत रहे हैं उन लोगों के घरों में हमारे कर्मचारी हर रोज दस्तक भी दे रहे हैं जिससे सरकार की अति महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन की योजना को पूरी तरह जमीनी तौर अमली जामा पहनाया जा रहा है।अब कस्बे के लोग खुले मे शौच भी नही जाते।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें