आत्महत्या करने के प्रयास से युवती ने यमुना पुल से लगाई छलांग

भास्कर समाचार सेवा
उदी/इटावा। आत्महत्या के प्रयास से एक युवती ने यमुना पुल के ऊपर से नदी में छलांग लगा दी। नदी के किनारे खेत पर मौजूद एक किसान ने नदी में तैरकर युवती को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। घटना की सूचना पर पहुंची बढपुरा थाना पुलिस ने बेहोशी की हालत में युवती को ऐंबुलेंस के द्वारा उपचार के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बढपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा ग्वालियर एनएच 92 हाईवे पर स्थित यमुना पुल पर सोमवार को एक 20 वर्षीय युवती पहुंची कुछ देर तक पुल पर टहलने के बाद उसने पुल की रेलिंग पर चढकर नीचे नदी में छलांग लगा दी। युवती के पानी में गिरने आवाज सुनकर नदी के किनारे खेत पर काम कर रहे ग्राम पुल की मडैया निवासी रामकिशुन ने तत्काल नदी मे तैरकर युवती के पास पहुंचे और युवती को बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना पर तत्काल पहुंचे बढपुरा थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा व एसआई अलखनिरंजन द्वारा युवती को ऐंबुलेंस से इलाज के लिए जिलाअस्पताल पहुँचाया। जहां युवती का इलाज जारी है। युवती बढपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर रेलवे पुल के पास की बताई गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा बताया गया कि युवती के माता पिता और एक भाई नोइडा मे रह रहे हैं। युवती यहां अपने दादा दादी के साथ रहती है। युवती ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस मामले की जॉंच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें