बरेली में बैंक कर्ज से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..

बरेली। नवाबगंज में बैंक कर्ज से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार सूत्रों की मानें तो मृतक किसान कर्ज में डूबा था। पैसा जमा करने के लिए कर्ज़दार किसान के घर चक्कर लगा रहे थे। जिसके चलते किसान ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है मामला?वही परिजनों की मानें तो थाना नवाबगंज के क्षेत्र के भगौतीपुर गांव निवासी कांता प्रसाद ने कर्ज के दबाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान ने कुछ समय पहले कर्ज लिया था और किसान कर्ज को समय से लौटाने में असमर्थ रहा, जिसके बाद कर्ज़ को लेकर कर्ज़दारो ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। वही परिजनों ने बताया कि अचानक से कांता प्रसाद घर से गायब हो गया था तभी परिजनों को गांव के ही किसी युवक ने सूचना दी कि कांता का शव गांव के एक खेत में बाग़ में लटक रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को फांसी से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। प्रथम दृष्टया जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया है कि घरेलू कलह के चलते कुछ परेशानी थी जिसको लेकर किसान ने फांसी लगा ली। फिलहाल पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को भेज दिया गया है। विस्तृत रूप से जांच करके मृत्यु के कारणों का पता लगाया जाएगा।