फतेहपुर में कृषि विभाग कर्मी के घर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों के जेवरात पार

– राधानगर क्षेत्र में कुछ महीनों में दर्जन भर से ऊपर घट चुकी हैं चोरी की वारदातें
भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के राजनगर कालोनी मुहल्ले निवासी राजेन्द्र यादव, जो कृषि विभाग के कर्मचारी हैं। दो दिन पूर्व चुनाव ड्यूटी में गैर जनपद गये हुए थे। जबकि उनके स्वजन बाँदा जिले रिश्तेदारी में गये थे। तभी घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए चोरो ने कमरे के अंदर रखी आलमारी खोलकर उसमें रखी नगदी समेत लाखो के कीमती जेवरात व उपकरण पार कर दिये। चुनावी ड्यूटी से वापस आने पर मकान के टूटे पड़े ताले,  सामान, नगदी व जेवरात गायब देखकर वह सन्न रह गये। जिन्होंने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दिया है।

सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर चोरो के बावत आवश्यक साक्ष्य खोजने का काफी प्रयास किया। लेकिन पुलिस के हाथ ऐसा कोई अहम सुराग नहीं लगा जिससे वह चोरो तक आसानी से पहुंच सके। पुलिस भुक्तभोगी मकान स्वामी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इलाकाई लोगों ने मुहल्ले में आये दिन होने वाली चोरी की वारदातों के पीछे पुलिस की सुस्त रात्रि गस्त व मोरंग लदे ओवर लोड वाहनों से अवैध वसूली में अधिक तल्लीन रहना बताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें