गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुरः जनपद के उरूवां थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मामूली कहासूनी के बाद हुये विवाद में एक ही घर में रहने वाले चचरे भाई को गोलियों से भूनकर हत्या कर दिया और फरार हो गया । सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुटी हुई ।
उरूवां क्षेत्र के असिलाभार गांव में संजय चंद व आरोपी का परिवार एक ही मकान में रहता है । जिनके बीच काफी दिनों से आपसी मन मुटाव चल रहा था । गुरूवार की तड़के सुबह ही दरवाजे पर रखी कुर्सी को लेकर संजय चंद का हत्यारोपी चचेरे भाई से कहासुनी के बाद विवाद हो गया। जिसके बाद ही हत्यारोपी चचेरे भाई ने संजय चंद को गोलियों से भूनकर हत्या कर दिया और फरार हो गया । सूचना के बाद घटना स्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद, सीओ गोला भी घटनास्थल पर पहुंचे ।
घटनास्थल पर जुटे लोगों ने बताया कि आरोपी ने गोलियों से भूनने के बाद भी शव को उलट-पलट कर देखा कि कहीं वह जिंदा तो नही है । लोगों ने बताया कि दोनो भाईयों में काफी दिनों से मन मुटाव चल रहा था लेकिन इसका परिणाम हत्या कर होगा । ऐसा किसी को सहसा विश्वास नही हो रहा है । इस घटना से ग्रामीण स्तब्ध है।