उत्तरप्रदेश के हरदोई में भूत भगाने के नाम पर एक तांत्रिक महिलाओं की झाड़-फूंक करता है और उनके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है। हरदोई के जगत पुरवा गद्दी में बने एक मंदिर परिसर में तांत्रिक अंधविश्वास का खेल खेलता है। सुरसा विकासखंड में पड़ने वाले इस मंदिर में एक तांत्रिक महिलाओं के शरीर पर भूत भगाने के नाम पर खूब तमाशा करता है।
कोरोना संक्रमण के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने व स्वच्छता की बात कही जाती है, वहीं यह तांत्रिक भीड़ जुटा कर तमाशा करता है।
तांत्रिक भूत बाधा दूर कराने के नाम पर गर्म जंजीरों से महिलाओं की पिटाई करता है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। तांत्रिक जब महिलाओं के शरीर से भूत भगाने के नाम पर उनका उत्पीड़न करता है तो परिजन वहीं बैठे उसे एक करिश्मे की तरह देखते रहते हैं।
जिस जगह पर तांत्रिक यह सब करता है वह जगह पुलिस थाने से थोड़ी दूरी पर है लेकिन पुलिस ने कभी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। कोरोना काल में भी उसके खिलाफ एक्शन लेने से पुलिस बचती दिख रही है।