जम्मू में बस स्टैंड पर आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, एक की मौत 27 घायल

जम्मू। जम्मू के जनरल बस स्टैंड पर गुरुवार को स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की एक बस में ग्रेनेड बड़ा विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 27  घायल हो गए हैं।

Related image

घायलों को जम्मू के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों की संख्या 27  बताई जा रही है। ग्रेेनेड धमाके के बाद पुलिस व अन्य सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं और आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी तैनात किया गया है। पिछले एक वर्ष में जम्मू बस स्टैंड पर यह तीसरा ग्रेनेड हमला है। इससे पहले एक बार ढाबे व दूसरी बार पुलिस चौकी को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया गया था।

ग्रेनेड विस्फोट के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर शुरुआती जांच शुरु कर दी है। इससे पहले, 28 दिसंबर की आधी रात को आतंकियों ने बस स्टैंड पुलिस स्टेशन के पास ग्रेनेड फेंका था। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ था। जबकि, 24 मई को बीसी रोड से लगते निर्माणाधीण बस स्टैंड के पास इसी तरह के हमले में तीन पुलिसवाले घायल और एक नागरिक घायल हुए थे। उसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
Image result for जम्मू में बस स्टैंड पर ग्रेनेड

गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिल को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया था। विस्फोटक से भरी गाड़ी के सीआरपीएफ बस में टक्कर मारने के चलते अर्धसैनिक बलों के 40 जवान शहीद हो गए। इसे पिछले कई दशकों में बड़ा आतंकी हमला माना गया। इस हमले कि जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें