कौशाम्बी मे प्रधानमंत्री आवास की खुले आम लूटी जा रही है रकम, गरीब आवास लाभार्थी परेशान

शासन द्वारा गरीबो को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभवंतीत किया जा रहा है ।

इसी क्रम मे नेवादा विकास खण्ड के बरियावा ग्राम मे भी पन्द्रह 15 लभर्थियो को प्रधानमन्त्री आवास का लाभ दिया गया है इन सभी आवास लभर्थियो को ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पात्र बताया गया है। इन पात्र लाभर्थीयो से ग्राम प्रधान के कारखास द्वारा बीस हजार रुपये लेने के बाद ही आवास के निर्माण की इजाजत दी जा रही है । गरीब लाभर्थीयो से बीस हजार की हो रही लूट की जानकारी जिम्मेदारो को होने के बाद भी प्रधान के कारखास भतीजे के ऊपर किसी भी प्रकार का अंकुश नही लगाया जा रहा है जिसे यह तो स्पष्ट हो रहा है की कारखास द्वारा वसूला जा रहा प्रधानमंत्री आवास लाभर्थीयों से बीस हजार रुपया जिम्मेदारों मे भी बाटे जाते है।

जिम्मेदारों का भी हिस्सा होने के कारण वसूली मे लगे कारखासो पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की जा रही है। इस सम्बंध मे खण्ड विकास अधिकारी नेवादा विजयशंकर त्रिपाठी से बात की गयी तो स्वयं जाँच करने की कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें