मन की बात के 93वें एपिसोड में PM नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। यह फैसला भगत सिंह की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लिया गया है। उनकी जयंती 28 सितंबर को मनाई जाएगी।
PM ने कहा, ‘भगत सिंह जी की जयंती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह तय किया गया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। इसकी लम्बे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। मैं चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और देश के सभी लोगों को इस निर्णय की बहुत-बहुत बधाई देता हूं|’
PM ने दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर श्रद्धांजलि अर्पित की
PM मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज 25 सितंबर को देश के प्रखर मानवतावादी, चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया जा रहा है। उनके विचारों की खूबी यही रही है उन्होंने अपने जीवन में विश्व की बड़ी उथल-पुथल को देखा था। वे विचारधाराओं के संघर्षों के साक्षी बने।
पीएम ने आगे कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हम आत्मनिर्भर भारत का भी लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, जो सही मायने में आजादी के दीवानों को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आप से निवेदन है कि खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट के प्रोडक्ट खरीदने में सारे रिकॉर्ड तोड़ दें।
‘त्योहारों के साथ देश का नया संकल्प भी जुड़ा
उन्होंने कहा कि हमारे त्योहारों के साथ देश का एक नया संकल्प भी जुड़ा है। यह संकल्प ‘वोकल फॉर लोकल’ का है। आने वाले 2 अक्टूबर को बापू की जयंती के मौके पर इस अभियान को और तेज करने का संकल्प लेना है। खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट इन सारे प्रोडक्ट के साथ लोकल सामान जरूर खरीदें।
PM मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि हम सबको मिलकर ई-बुक तैयार करनी चाहिए, जिसमें लोग मिलेट (बाजरा) से बनने वाले व्यंजनों और अपने अनुभवों को शेयर कर सकें। इससे ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट साल’ से पहले हमारे पास सार्वजनिक इनसाइक्लोपीडिया भी तैयार होगा, जिसे MYGOV पर भी प्रकाशित कर सकते हैं।
PM बोले- इंटरनेशनल मिलेट इयर को लेकर लोग उत्सुक
पिछले महीने मैंने मोटे अनाज की बात कही थी और अगले साल 2023 में ‘इंटरनेशनल मिलेट इयर’ मनाने की बात कही थी। इसको लेकर लोगों में उत्सुकता है। मुझे कई पत्र मिले, जिसमें लोगों ने मिलेट को अपने भोजन का हिस्सा बनाया है। कुछ लोगों ने मिलेट से बनने वाली पारंपरिक व्यंजनों के बारे में बताया है।
मन की बात में नेशनल गेम्स का जिक्र भी
उन्होंने कहा कि 29 सितंबर से गुजरात में नेशनल गेम्स का आयोजन हो रहा है यह एक खास मौका है, क्योंकि यह कई साल बाद हो रहा है। कोविड महामारी की वजह से इसे रद्द करना पड़ा था। इसमें हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत शुभकामनाएं। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने कि लिए मैं उनके बीच में रहूंगा।
‘फिजिकल और मेंटल वेलनेस के लिए योग जरूरी
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया अब इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि फिजिकल और मेंटल वेलनेस के लिए योग जरूरी है। खासकर डायबिटीज और ब्लड प्रेशर से जुड़ी मुश्किलों में योग से बहुत मदद मिलती है। योग की ऐसी ही शक्ति को देखते हुए 21 जून को संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाना तय किया हुआ है।
PM ने पिछली मन की बात में जल संरक्षण का किया था जिक्र
‘मन की बात’ कार्यक्रम के 92वें ऐपिसोड के जरिए पीएम ने जल संरक्षण पर का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि आने वाली पीढ़ियों की चिंता हो तो सामर्थ्य खुद ही आ जाता है। इसके कई उदाहरण अपने देश में ही हैं। इसके साथ ही पीएम ने कहा था कि पिछले दिनों सूचना प्रसारण मंत्रालय के एक प्रोग्राम स्वराज में जाने का मौका मुझे मिला। इस प्रोग्राम में आजादी में भाग लेने वाले अनसुने नायक-नायिकाओं की गाथा के बारे में बताया गया है। मैं आप सबसे अपील करता हूं कि इस प्रोग्राम को जरूर देखें।