नवजात शिशु व जच्चाकी मौत के प्रकरण में जफर अस्पताल की ओटी सील, संबंधित चिकित्सक को दस्तावेज के साथ पेश होने के आदेश, डॉ प्रमोद की बड़ी कार्रवाई

भास्कर समाचार सेवा

कोतवाली देहात। जांच में अनियमितता पाए जाने के बाद जफर अस्पताल की ओटी को सील किया गया। संबंधित चिकित्सकों को दस्तावेज के साथ सीएमओ कार्यालय में उपस्थित होने के आदेश दिए। नगीना तहसील के नोडल अधिकारी डॉ प्रमोद देशवाल को कोतवाली देहात में स्थित जफर अस्पताल मैं एक नवजात बच्चे व एक जच्चा की मौत की जानकारी मिली थी। जिस पर वह जांच करने के लिए आए थे। उन्होंने जांच में अनियमितता पाए जाने पर जाने पर प्राइवेट अस्पताल की ओटी को सील कर दिया। उल्लेखनीय है कि अस्पताल में 2 दिन पूर्व एक जच्चा तथा एक अन्य नवजात की मौत हो गई थी। कोतवाली देहात में नजीबाबाद मार्ग पर डॉ जफर अस्पताल स्थित है। अस्पताल की ओटी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में डॉक्टर सुभाष मिश्र के नाम पर रजिस्टर्ड है। डॉ सुभाष मिश्र होली की छुट्टी में इलाहाबाद गए हुए थे। इस दौरान डॉ महफूज अस्पताल का संचालन कर रहे थे। बृहस्पतिवार शाम को नगीना तहसील के नोडल अधिकारी डॉ प्रमोद देशवाल डॉ जफर अस्पताल पर पहुंचे तथा अस्पताल की जांच की। इस दौरान अधिकृत चिकित्सक डॉ सुभाष मिश्र नहीं मिले। इस पर कार्यवाही करते हुए डॉ प्रमोद देशवाल ने अस्पताल की ओटी को सील कर दिया। ओटी के उपकरण डॉ महफूज की सुपुर्दगी में दिए गए। डॉक्टर प्रमोद देशवाल ने बताया कि जांच में अनियमितता पाए जाने पर अस्पताल की ओटी को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संचालक को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बिजनौर के द्वारा जांच पूर्ण होने तक किसी भी प्रकार का ऑपरेशन आदि का कार्य न संचालित किया जाए। जब भी संबंधित चिकित्सक छुट्टी से वापस आए तो उन्हें तत्काल आवश्यक दस्तावेजों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में होने को कहें। उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित चिकित्सक के छुट्टी पर होने के कारण अभी एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। उनसे आवश्यक वार्तालाप के बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट