किसान आंदोलन मे किसान क्रांति सेना ने ग्रामीण बंद को दिया अपना समर्थन

भास्कर समाचार सेवा

मुज़फ्फरनगर। किसान आंदोलन को लेकर किसान क्रांति सेना ने बैठक कर किया, विचार विमर्श 16 फरवरी के ग्रामीण बंद को दिया अपना समर्थन, क्रान्ति सेना राष्ट्रीय कार्यालय प्रकाश चौक पर चौधरी शक्ति सिंह मण्डल अध्यक्ष किसान क्रांति सेना की अध्यक्षता में। किसान क्रान्ति सेना की एक बैठक का अयोजन किया गया, बैठक में वर्तमान में किसान आंदोलन की चल रही गतिविधियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। 13 महीने चले दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समय सरकार द्वारा जो वायदे किए गए थे,वो पूरा ना होने के विरोधस्वरूप किसान दिल्ली की तरफ जाने के लिए प्रयासरत है। और वहां के प्रशासन द्वारा उन्हें रोका जा रहा है सर्वप्रथम तो सरकार से अपील है कि किसानों के साथ सामंजस्य स्थापित कर उनके साथ संवाद किया जाए। और उनकी जायज मांगों पर विचार कर समाधान किया जाए इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व संयुक्त किसान मोर्चा नेता चौधरी राकेश टिकैत के आह्वान पर।16 फरवरी को जो किसान ग्रामीण बंद का आयोजन किया जा रहा है, किसान क्रांति सेना इस बंद को अपना पूर्ण समर्थन प्रदान करती है जिसके लिए एक समर्थन पत्र भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को भेज दिया गया है। 17 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन द्वारा मासिक पंचायत में अपने सभी पदाधिकारी व समस्त किसानो को आमंत्रित किया गया है। यदि व्यक्तिगत आमंत्रण भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसान क्रांति सेना को भेजा जाता है तो 17 फरवरी को सिसौली में जाकर किसान समस्याओं और आंदोलन को लेकर भी विचार विनिमय में करने का काम किसान क्रांति सेना करेगी। और जो निर्णय पंचायत में लिया जाएगाउसमे शामिल होगी,अगर दिल्ली कूच पर सहमति बनी तो किसान क्रांति सेना दिल्ली जाने का भी कार्य किया जाएगा,बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर योगेंद्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, शरद कपूर मंडल अध्यक्ष, अनिल चौधरी मण्डल सचिव किसान क्रांति सेना, संजय गोयल जिला सचिव, संजीव वर्मा जिला उपाध्यक्ष, हर्ष,अमन, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, संजय पाल, शुभम त्यागी,आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट