
भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण एवं शौचालय के रैट्रो फीटिंग की सर्वे व प्रगति, आर आर सी केन्द्र निर्माण व ग्राम पंचायतों में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबन्धन एवं मॉडल ग्राम बनाए जाने आदि संचालित स्वच्छता कार्यक्रमों की ग्राम पंचायतवार गहनता से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने विकास खण्ड टूण्डला की ग्राम पंचायत मोहम्दाबाद के पंचायत सचिव की खराब प्रगति, कार्याें में शिथिलता व लापरवाही पर उन्हे निलम्बन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से ब्लॉक टूण्डला के एडीओ पंचायत एवं विकास खण्ड शिकोहाबाद व फिरोजाबाद के एडीओ पंचायत, ब्लॉक कॉर्डिनेटरों एवं ग्राम पंचायत आरौंज के सचिव का वेतन रोकने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होने सभी एडीओ पंचायत व पंचायत सचिवों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि आगामी एक सप्ताह में सरकार केे महत्वपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रमों में प्रगति लाए, अन्यथा लापरवाह अधिकारियांे, कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होने डीपीआरओ नीरज सिन्हा पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायतों में संचालित स्वच्छता के कार्यक्रमों व अन्य संचालित गतिविधियांे की उनके स्तर पर निरन्तर समीक्षा नही करने पर व सम्बन्धितों पर नियंत्रण नही बनाए रखने केे परिणामस्वरूप ग्रामीण स्वच्छता के कार्यक्रमों व प्रचार-प्रसार की स्थिति खराब है। उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिए है कि वह निरन्तर प्रत्येक सप्ताह सभी कार्यक्रमों की समीक्षा करें और खराब प्रगति पाए जाने वाले अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही भी करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा की स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनांतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय के बेहतर संचालन जिसका सीधा लाभ स्थानीय लोगों को मिल सके और वह ग्राम पंचायत पूरी तरह खुले में शौच मुक्त रहे। उन्होने कहा कि लाभार्थियों को दिये गये व्यक्तिगत शौचालय निर्माण एवं ग्रामीण स्वच्छता के कार्य तथा आई.ई.सी. गतिविधियां द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम पूर्ण पारदर्शिता के साथ दिखने चाहिए, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति और अधिक सजगता आये। इसके लिए उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला विकास अधिकारी व सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी ग्राम पंचायतों, राजस्व ग्रामों व मजरों में व्यापक प्रचार-प्रसार व जनजागरूकता के द्वारा लोगों में जागर्ति लाइ जाए और गोवर, तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एवं स्वच्छता पर कार्य किए जाए। बैठक में डीपीआरओ द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में प्रशासनिक खर्चें यात्रा भत्ता तथा वाहन का अनुबंध बडाये जाने, सामुदायिक शौचालय निर्माण, आई.ई.सी. गतिविधियां, ठोस एवं द्रव अपशिष्ठ प्रबंधन की कार्ययोजना एवं जनपद की ग्राम पंचायतों में बनवाए गए सामुदायिक शौचालयों के संचालन के बारे में जानकारी दी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, परियोजना अधिकारी, सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहें।