माक ड्रिल मे फायर सर्विस की टीम ने बैंक मे लगी आग पर तुरंत पाया काबू

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। बैंक मे लगी एकाएक आग पर फायर सर्विस ने तुरंत काबू पाकर सफल माक ड्रिल का आयोजन किया। बता दै कि फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त आदेश के क्रम में गुरूवार शाम 16:00 बजे मथुरा की फायर सर्विस यूनिट ने रिहायशी क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक मथुरा में माक ड्रिल का आयोजन कर लोगो को आग पर तुरंत काबू पाने की तकनीकी जानकारी दी। सी एफ ओ प्रमोद शर्मा के निर्देशन में अग्निशमन विभाग द्वारा फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। जिसमें बैंक में उपलब्ध अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य आम जनमानस को बैंक में अकस्मात आग लगने पर “क्या करें” “क्या ना करें” से संबंधित समस्त जानकारियां दी गई। बैंक में फायर ड्रिल के दौरान बैंक में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों की टेस्टिंग भी की गई। सी एफ ओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि जैसा फायर मॉक ड्रिल का आयोजन एचडीएफसी बैंक मथुरा में किया गया वैसा ही अन्य बैंको में भी किया जाएगा। इसलिए सभी बैंक अपने यहां पर पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन उपकरणों को कार्यशील दशा में रखें तथा जनपद में गैर मानक के अग्निशमन यंत्रों के विक्रय करने वाली संस्थाओं से भी सावधान रहें। इस संबंध में जानकारी हेतु तत्काल सी एफ ओ कार्यालय के नंबर 94 54418357 पर संपर्क करें। मॉक ड्रिल के दौरान एचडीएफसी के मैनेजर एवं अन्य फायर सर्विस कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें