हत्या के मामले में एक थाना प्रभारी सहित 11 लोगों मुकदमा दर्ज, एसपी किया लाईन हाजिर

नवीन गौतम
हापुड़।
देहात थाना प्रभारी के विरुद्ध हिरासत में हुई एक युवक की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है जिसके चलते श्रीमान पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया है, यूं तो आए दिन पुलिस कर्मियों के खिलाफ़ कप्तान स्तर पर कार्यवाही होती रहती हैं किंतु आज की यह कार्यवाही जिस कारण से हुई उस घटना को जो लगभग सवा दो साल पहले खुर्जा में घटी थी ताजा कर दिया
उक्त घटना में खुर्जा नगर कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी मिथलेश कुमार उपाध्याय, ( निवर्तमान हापुड़ देहात थाना प्रभारी ) जंक्शन चौकी इंचार्ज बहादुर सिंह, उप निरीक्षक राम सेवक व अन्य 7 आरोपियों समेत 11 लोगों को नामजद किया गया है उक्त सभी आरोपियों पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश बुलंदशहर एसीजेएम प्रथम की जांच के बाद माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए हैं, माननीय एसीजेएम प्रथम महोदय ने अपनी जांच में पाया था कि हिरासत में लिए गए युवक की पुलिस हिरासत में 11/12 दिसंबर 2020 की रात्रि को खुर्जा के गांव शहजादपुर कनैनी निवासी सोनू उर्फ सोमदत्त पुत्र घुरमल सिंह शहजादपुर कनैनी हत्या कर दी गई थी जिसमें उक्त सभी आरोपी हत्या के लिए जिम्मेदार थे I
मृतक की माता ने अपने आरोप में कहा था कि पुलिस ने अपनी उपस्थिति में बिना पोस्टमार्टम के ही गांव शहजादपुर कनैनी लाकर मेरे पुत्र को जला दिया गया था, मृतक युवक को गांव की लड़की भगाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था, इस हत्या को लड़की पक्ष के लोगों ने अपना आत्म सम्मान बचाने के लिए किया था मृतक सोनू की माता सुरेश देवी पत्नि घुरमल सिंह ने माननीय न्यायालय के समक्ष अपने पुत्र के लिए न्याय की गुहार लगाई थी I

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें