साहू जैन कॉलेज के एनएसएस शिविर में चौथे दिन शिविर बनाने का प्रशिक्षण दिया


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।साहू जैन कॉलेज, नजीबाबाद के प्रांगण में रेंजर प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिन की गतिविधियों का प्रारंभ ध्वजारोहण, प्रार्थना और बी पी 6 व्यायाम के साथ हुआ। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में प्रशिक्षिका श्रीमती पुष्पा चौहान और श्रीमती रितु द्वारा शिविरार्थियों को शिविर निर्माण के लिए प्रयोग में आने वाले महत्वपूर्ण औजारों के प्रदर्शन के साथ-साथ उनका प्रयोग भी करवाया गया। शिविर निर्माण के प्रयोग में आने वाले महत्वपूर्ण औजारों जैसे खुरपी, कुल्हाड़ी, फावड़ा, चाकू, बरमा और सब्बल के प्रयोग में आने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एन. पी. सिंह ने रेंजर्स का उत्साहवर्धन करते हुए उनके अदम्य साहस एवं प्रतिभा की सराहना की और इस बात का आह्वान किया कि यदि कोई भी कार्य कोई अन्य व्यक्ति कर सकता है तो आप भी उसे निश्चित रूप से कर सकते हैं। इसके बाद प्रशिक्षिकाओं ने रेंजर्स को प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित पाठ्यक्रम सिखाया जैसे किसी व्यक्ति की हड्डी टूटने से घायल भुजा को सहारा देने के लिए स्लिंग प्रदर्शन, स्ट्रेचर बनाने, जीवन रक्षक डोरी के बारे में जानकारी दी और इसके अनुप्रयोग को भी बताया। दुर्घटना से घायल व्यक्ति के शीघ्र प्राथमिक उपचार के बारे में भी बताया। डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के लिए ध्रुव गांठ बांधकर प्रयोग करना सिखाया। आग से जलने या झुलसने पर होने वाले प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के बारे में बताया। शरीर के किसी हिस्से जैसे पैर में मोच आने पर उपचार के तरीके बताए साथ ही सांप या बिच्छू के काटने या डंक मारने पर प्राथमिक उपचार के बारे में बताया। पानी में डूबने तथा बिजली के झटका मारने पर कृत्रिम श्वास देना सिखाया। शिविर में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स रखने की आवश्यकता बताई और इसमें रखे जाने वाले सामान जैसे पट्टियां, रूई, स्टरलाइजर, थर्मामीटर, कैंची, ब्लेड, डिटॉल, स्प्रिंट, आयोडेक्स आदि के बारे में बताया । प्राथमिक उपचार के व्यवहारिक प्रदर्शन में राखी, सिद्रा, आयुषी, ज्योति, चारु, शालू महविश आदि ने भाग लिया और अपने विशेष रुचि दिखाई। शिविर में प्रोफेसर पीपी विश्वकर्मा, डॉ मुकेश कुमार, डॉ सूर्यकांत भारती, डॉ सरोज बाई यादव आदि ने रेंजर्स का उत्साहवर्धन किया। रोवर लीडर डॉ जयेश कुमार तथा रेंजर लीडर जाह्नवी ने प्राचार्य व सभी शिक्षकगणों का सहृदय धन्यवाद दिया और ध्वज अवरोहण के साथ निपुण शिविर का चतुर्थ दिवस समाप्त हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें