विचार गोष्ठी में सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को किया जागरूक,वितरित किए हेलमेट

भास्कर समाचार सेवानजीबाबाद।विचार गोष्ठी आयोजित कर सड़क सुरक्षा के लिए आम जन को किया जागरूक। थाना अध्यक्ष ने ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन में वितरित किए हेलमेट।स्थानीय जनता जूनियर हाई स्कूल भागूवाला में वरिष्ठ पत्रकार, संपादक डॉ पंकज भारद्वाज की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ समाज सेवी, पत्रकार सुरेश आर्य के संचालन में आयोजित ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन में थाना अध्यक्ष मंडावली सुदेशपाल सिंह ने जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी जी महाराज, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, समाजसेवी शैलेंद्र चौधरी, प्रमोद गिरी संपादक हरि न्यूज़, सुरेश आर्य की उपस्थिति में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए।उपस्थित जनसामान्य को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संकल्प अपनाते हुए हम सबको दो पहिया वाहन चलाते हुए स्वयं हेलमेट एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने का विशेष ध्यान रखना चाहिए,दूसरों को भी उपयोग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार पंकज भारद्वाज ने ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन में सभी पत्रकारों से आह्वान किया कि समाज को दिशा देने के लिए नशा करने से दूर रहने के लिए जन जागरूकता अभियान चलायें ।भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, शैलेंद्र चौधरी ने ग्रामीण पत्रकारों द्वारा सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है ।इसलिए हम सबको समाज हित में कार्य करना चाहिए ।इस अवसर पर सोमपाल राठी, मनोज राठी, धन सिंह बिष्ट, सरदार हरपाल सिंह,महावीर सिंह राजपूत, सुदेश गुप्ता, पप्पू राठी, इरशाद हुसैन मा ब्रह्मपाल सिंह, दिनेश कुमार, पुखराज सिंह, मोहम्मद अकरम, कपिल चौधरी, योगेश राणा आदि ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें