
० प्रत्येक प्रमुख घाटो पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये मजिस्ट्रेटो व पर्याप्त पुलिस बल की जाये तैनाती
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने आगामी 11 फरवरी 2021 को मौनी अमावस्या त्योहार के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियो व पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक कर गंगा के किनारे ऐसे प्रमुख घाट जहॉ पर स्नान के लिये अधिक भीड़-भाड़ हो वहॉ पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था नदियो में स्नान के लिये बैरीकेटिंग आदि व्यवस्था के लिये सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रो के घाटो पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा कल ही व्यापक सफाई व्यवस्था व बैरीकेटिंग सुनिश्चित करा लिया जाय। उन्होने कहा कि स्नान करने आने वाले यात्री गहरे पानी में न जाये इसके लिये पानी में बैरीकेटिंग की व्यवस्था कराते हुये संकेतक चिन्ह भी बनाये। उन्होने कहा कि घाटो पर महिलाओ के वस्त्र बदलने के स्थान तथा जहॉ आवश्कता हो अस्थायी शौचालय भी बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होने अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह को निर्देशित करते हुये कहा कि भीड़ वाले प्रमुख घाटो व विंध्याचल में मॉ विंध्यवासिनी देवी के दर्शन यात्रियो को सुचारू रूप से हो सके इसके लिये जिला स्तरीय अधिकारी को मजिस्ट्रेट के रूप में नामित कर ड्यूटी पर तैनात करे। उन्होने पुलिस अधीक्षक से कहा कि मजिस्ट्रेट के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व घाटो तथा मन्दिरो पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस बल पी0ए0सी0 के गोताखोर के साथ-साथ स्थानीय गोताखोर को भी लगवाना सुनिश्चित कराये।
उन्होने अपर मुख्य अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि भीड़-भाड़ वाले घाटो पर स्टीमर, नाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुये गोताखोर की ड्यूटी प्रत्येक घाट पर लगवाये। उन्होने कहा कि पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियो की ड्यूटी लगाते हुये आज शांम तक ही सूची उपलब्ध करा दे। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि विंध्याचल एवं मीरजापुर सहित अन्य प्रमुख घाटो पर एम्बुलेंस की व्यवस्था तथा कोविड हेल्प डेस्क के साथ अस्थायी स्वास्थ कैम्प भी लगवाना सुनिश्चित करें।
नगर पालिका के ई0ओ0 एवं जल निगम के अधिकारियो को शुद्ध पेयजल व्यवस्था हेतु टैंकर की व्यवस्था कराते हुये आस-पास के हैण्डपम्प सही है या नही निरीक्षण कर ठीक कराये। उन्होन यह भी कहा कि यदि किसी कों किसी प्रकार परेशानी या समस्या हो तो वह कंट्रोल रूम नम्बर-05442-256357 पर अवगत करा सकता है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो से कहा कि आने वाले यात्रियो को आसानी से दर्शन हो सके इसके लिये सभी व्यवस्था कल ही पूर्ण करा लिया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, सीएमओ डा० प्रभु दयाल गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार के अलावा सभी उपजिलाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।