मुहर्रम के मद्दे नज़र थाना नगीना देहात, प्रांगण में हुई शान्ति समिति की बैठक


भास्कर समाचार सेवा
रायपुर सादात / जोगीरमपुरी। सावन, मुहर्रम के त्योहारों के मद्दे नज़र थाना नगीना देहात के प्रांगण में पीस कमेटी की मीटिंग थाना अध्यक्ष नगीना देहात एस के शर्मा ने ली। उन्होंने मुहर्रम के अवसर पर सभी क्षेत्रीय लोगो से अपील कि के वो अपना ताज़िया की ऊचाई कम ही रखें ताकि ऊपर जा रहे हाई टेंशन तारों से बचा जा सके। कोई भी अनहोनी घटना ना होने पाये, मुहर्रम को आपसी भाईचारे और श्रद्धा पूर्वक मनाने की अपील की तथा कहा की मुहर्रम एक ग़म का और शहादत की याद में मनाया जाने वाला त्यौहार है। सभी आपस में मिल झुल कर श्रद्धा पूर्वक मनाये। मीटिंग का संचालन वरिष्ठ पत्रकार कफील अहमद ने किया। इस अवसर पर एस आई, प्रदीप कुमार, एस आई, मनोज कुमार , दिवान जबर सिंह, दिवान पवन ढाका, राहुल कुमार, अजीत कुमार ,प्रधान हाफ़िज़ हारुन, कुदरत हुसैन, सलामत हुसैन, नूरा आर्फी, नाज़िम,कुरैशी हाजी शहज़ाद, कारी महबूब कोट, प्रधान डेविड कुमार, कामरान अली, रियासत अली, कारी मुस्तकीम, हाफ़िज़ सरफ़राज़, महफूज़ अहमद, सूधीर कुमार कोट कादर पूर्व प्रधान महेन्दर सिंह, प्रवीण कुमार पाल, मोहम्मद अशरफ प्रधान,मोहम्मद ताहिर प्रधान, इदरीस अहमद, मोहम्मद मियां, बिलाल अहमद आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक