यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रारंभ हुआ प्लांटून पुल हटाने का कार्य

ग्रामीणों को निशुल्क स्टीमर की सेवा मुहैया कराएगा विभाग

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में यमुना के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा अनहोनी की आशंका से प्लाटून को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे की किसी प्रकार की घटना घटित न हो सके। वही विभाग द्वारा ग्रामीणों को लाने ले जाने के लिए निशुल्क सरकारी स्टीमर का संचालन भी शुरू कर दिया गया। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में सहूलियत मिल सके। ज्ञात रहे कि मानसून को देखते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण नदियों के जल स्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसका असर तटीय इलाकों में भी दिखने लगा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा एतिहात के तौर पर 15 जून से ही प्लाटून पुल को हटाने के आदेश दे दिए गए थे। किसी कारण वस पुल से आवागमन पर प्रतिबंध नहीं हुआ। लेकिन जैसे ही यमुना के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई तो स्वयं पुल क्षतिग्रस्त हो गया।
जिसको संज्ञान में लेते हुए मंगलवार से विभाग द्वारा केशीघाट स्थित प्लाटून पुल को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुल के ठेकेदार नारायण शर्मा ने बताया की यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए चार माह तक पुल का संचालन बंद रहेगा।ग्रामीणों की सहूलियत के लिए विभाग द्वारा सरकारी स्टीमर का संचालन शुरू कर दिया गया है। जो ग्रामीणों को लाने ले जाने का कार्य करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें