सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

भास्कर समाचार सेवा

मुजफ्फरनगर। कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिये सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान। यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध की गयी विधिक कार्यवाही। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने और कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिये, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में समस्त थाना चौकी प्रभारियों द्वारा। अपने अपने थाना चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस द्वारा अपने,अपने थाना क्षेत्रों में स्थान चिन्हित कर मुख्य मार्गों, हाईवे आदि स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग की गयी। इस दौरान तेज रफ्तार बाईकों, नई उम्र के लड़कों, फेस मास्क मुंह पर कपड़ा बांधे व्यक्तियों, बिना हेलमेट, मोडिफाईड बुलेट एवं चार पहिया वाहनों में काली फिल्म व बिना शीट बेल्ट बांधे व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। और यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी। समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा चेकिंग अभियान का निकट पर्यवेक्षण करते हुए पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट