अमित शुक्ला
जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाई
उन्नाव। जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जिला महिला चिकित्सालय में लगाये गये बूथ पर नवजात शिशुओं को दो बूंद दवा पिलाकर पोलियो बूथ का शुभारम्भ किया। उन्होनें एक दर्जन बच्चों व नवजात शिशुओं को दो बूंद दवा पिलाकर अभिभावको व बच्चों की माताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने बच्चे को एक वर्ष के अन्दर दिये जाने वाले वैक्सीन से अवश्य प्रतिरक्षित करायें। टीकाकरण से बच्चे टीबी, पोलियो, हेपाटाइटिस बी, डिप्थीरिया, कुकर खांसी, टिटनस, खसरा, रूबेला व जेई जैसी गम्भीर बीमारियों से सुरक्षित हो जाते हैं। उन्होने कहा कि अपने पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की दवा पिलवाने हेतु प्रेरित करे। पोलियो बूथ उद्घाटन के अवसर पर पुलिस अधीक्षिक एमपी वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेमरंजन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लालता प्रसाद, डब्लूएचओ के एसएमओ डा. सी लाल ने भी बच्चों को पोलियो को दवा पिलायी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लालता प्रसाद ने बताया कि पोलियो अभियान दिनांक 10 मार्च से 15 मार्च तक चलाया जायेगा। पोलियों की दवा से प्रतिरक्षित करने के लिए 4 लाख 89 हजार बच्चों को लक्षित किया गया है। 1612 बूथों पर
दवा पिलाई जायेगी। घर-घर भ्रमण के दौरान कार्यक्रम की निगरानी 72 सेक्टर चिकित्साधिकारी, 356 सुपरवाइजर एवं 5 जोनल अधिकारी करेंंगे। इसके अतिरिक्त यात्रा कर रहे परिवारों के बच्चों को दवा पिलाने के लिए 38 मोबाइल टीम व 67 ट्रांजिट टीम लगाई गयी है। उन्होने बताया कि जो बच्चे बूथ पर दवा पीने से वंचित रह जायेगे उन्हे 11 से 15 मार्च तक घर-घर जाकर 1247 टीमों द्वारा दवा पिलायी जायेगी।
पल्स पोलियो का यह अभियान महत्वपूर्ण है। इस अभियान में नवजात शिशुओं सहित 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की दो बूंद दवा पिलवाना जरूरी है। यह वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है जो बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है, उन्होने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देषित किया कि प्रत्येक दिवस की मानीटरिंग जिला मुख्यालय पर सायंकाल में की जायेगी। कार्यक्रम में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नही होगी। पोलियो बूथ उद्घाटन अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके रावत, आरके गौतम, सीएमएस डा अंजू दुबे, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह, डा. आरएस मिश्रा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचनाधिकारी लालबहादुर यादव, सुरेश गौतम, अविरल श्रीवास्तव, एके शुक्ला, सुनील कुमार, वर्ल्ड विजन इण्डिया उन्नाव से जॉनसन एन्थनी, यूनीसेफ से वकास अहमद, पल्लवी सैनी, एएनएम ऊशा यादव, सत्यभामा, मनिन्दर सिंह, प्रदीप कुमार, मधुसूदन शुक्ला, राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे व टीकाकरण में सहयोग किया।