पूजा अर्चना के बाद श्री राम नवमी महोत्सव शोभायात्रा का शुभारंभ


राष्ट्र की एकता-अखंडता बनाए रखने का आह्वान
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
मुख्यअतिथि महंत रविंद्र पुरी, रूपेंद्र प्रकाश ने श्रीरामनवमी महोत्सव समिति के संरक्षक अवनीश अग्रवाल, अध्यक्ष अरुण गहलौत, सचिव संजीव कौशिक की उपस्थिति में पूजन के साथ रामनवमी शोभायात्रा का रेलवे स्टेशन स्थित शिव मंदिर से शुभारंभ किया। शोभायात्रा शुरू होने से पूर्व अरुण कुमार गहलौत के नेतृत्व में वक्ताओं विधायक अशोक राणा, पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह, डॉ.यशवंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने भगवान श्रीराम के आदर्शों को व्यवहार में लाने और राष्ट्र की एकता-अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया।
धार्मिक धुनों के बीच निकाली गई शोभायात्रा में आकर्षक धार्मिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा में नीरज राही, सुभाष राजपूत, विपिन अग्रवाल, महेश गुप्ता, अमित ग्रोवर, आशु अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, अवनीश अग्रवाल, मनोज जखमोला, कृष्ण अवतार वर्मा, मलखान सिंह, राजेश तागरा उपस्थित रहे।