रैन बसेरे में ट्रिपल आर सेंटर का शुभारम्भ

भास्कर समाचार सेवा

फीरोजाबाद। नगर वासियों द्वारा प्रयोग की हुई प्लास्टिक की वस्तुएं, पुरानी किताबें, प्रयोग किये गये कपड़े जूते आदि दिये जाएंगे। जिन्हें नये उत्पादों में फिर से नवीनीकृत/ पुनः उपयोग हेतु बनाया जायेगा।स्वास्थ्य विभाग के ZSO संदीप भार्गव, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी अरविन्द भारती, SFI विपन पाण्डे, स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड अम्बेसडर सीमा रानी निमेष ,नितेश अग्रवाल जैन ने RRR सेंटर का शुभारम्भ किया गया और समस्त नगर वासियों से अनुरोध किया कि अपने यहाँ घर कि अनुपयोगी वस्तुएं कपड़े पुराने कपड़े, प्लास्टिक की सामग्री, पुराने जूते, पुरानी किताबें, पुराने खिलौने आदि इधर उधर ना फेंके बल्कि नगर निगम के RRR सेंटर पर दान करें।

यह सेंटर नागरिकों, संस्थानों, वाणिज्यिक उधमों आदि के लिए अप्रयुक्त या उपयोग की गई प्लास्टिक की वस्तुएं कपड़े, जूते, किताबें और खिलौने को जमा करने के लिए एक स्टॉप समाधान के रूप में तैयार किया गया है।

लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट लाइफ अभियान के अंतर्गत 15 मई से 05 जून 2023 तक निगम के प्रत्येक वार्ड में “मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर” अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें Na – throw, NA- throw, RRR (REDUCE, REUSE, RECYCLE) सेंटर की स्थापना की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें