
फखरपुर/बहराइच। ब्लॉक संसाधन केंद्र फखरपुर (गजाधरपुर)में दो दिवसीय आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्त पुस्तिका(रेमेडियल टीचिंग पैकेज) प्रिंट रिच मैटीरियल, गणित किट प्रशिक्षण का उद्घाटन उदय राज उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य,डायट पयागपुर बहराइच के द्वारा किया गया उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि सभी प्रतिभागी पूरे अनुशासन से एवं ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण करें एवं प्रशिक्षण में चर्चा परिचर्चा कर दिए गए सामग्रियों का पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें जिससे विद्यालय खुलने के बाद प्रेरणा ज्ञानोत्सव जो विद्यालय खुलने के प्रथम दिवस से100 दिन पूरे होने तक चलेगा में आप सभी बच्चों के साथ बेहतर तरीके से कार्य करते हुए अपने विकासखंड को प्रेरक विकासखंड के रूप में परिवर्तित कर सकें
इस अवसर परसंतोषी राणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी फखरपुर , आकाश दुबे प्रवक्ता डाइट पयागपुर, राज किशोर सिंग ए आर पी अंग्रेजी ,दुर्गा प्रसाद सिंह ए आर पी विज्ञान ,श्रीराम प्रहलाद वर्मा ए आर पी सामाजिक विषय ,अरुण कुमार पांडे ए आर पी हिंदी एवं प्रदीप तिवारी, के. आर. पी. बाबूलाल मौर्य, निजामुद्दीन,सलाउद्दीन कंप्यूटर अनुदेशक, सादिक, फिरोज, ,आशीष धीरज राहुल आदि उपस्थित रहें।