मात्र 20 रुपये गन्ना मूल्य बढ़ाना किसानों के साथ मजाक: ज़िया चौधरी

मुज़फ्फरनगर। भाजपा सरकार द्वारा गन्ना किसानों की बार बार मांग व आंदोलन के बाद भी मात्र 20 रुपये गन्ना मूल्य बढ़ाना किसानों के साथ मजाक व अत्याचार है। यह विचार सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने भाजपा की योगी सरकार के गन्ना मूल्य मात्र 20 रुपये कुंतल बढ़ाने के निर्णय को अपर्याप्त बताते हुए विरोध दर्ज कराते हुए प्रकट किए उन्होंने कहा किभाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई के कारण किसानों की फसलों पर लागत बेतहाशा बढ़ी है।लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों के हितों की परवाह न करके मिल मालिकों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए पर्याप्त गन्ना मूल्य न बढ़ाकर उनका उत्पीड़न जारी रखते हुए मात्र 20 रुपये बढ़ाकर गन्ना किसानों का उपहास उड़ाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी इस निर्णय को भाजपा के किसान विरोधी निर्णय मानकर पुरजोर विरोध करते हुए गन्ना मूल्य लागत व महंगाई के अनुसार बढ़ाने की मांग करती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन