IND vs AUS: बदल गई टीम इंडिया की जर्सी, ताजा हुई 90 के दशक की यादें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है. सभी खिलाड़ी नैट्स और जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. बीसीसीआई खिलाड़ियों के अभ्यास के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है.

ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले टीम इंडिया की जर्सी को लेकर काफी चर्चा हो रही थी.क्यों कि ये तो साफ हो गया था कि इस बार टीम इंडिया की जर्सी बदलने वाली है.लेकिन ये किसी को भी नहीं पता था की जर्सी कैसी होगी किस रंग की होगी. लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहा थे.

अब सभी अटकलें दूर हो गई हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया नए तेवर और नए कलेवर के साथ मैदान पर उतरेगी क्योंकि विराट ‘सेना’ कंगारुओं के खिलाफ नई जर्सी में नजर आएगी.जर्सी का रंग गहरा नीला है और कंधे के पास पर्पल, हरे, लाल और सफेद रंग के शेड्स है.नई जर्सी में बीसीसीआई के लोगो के ऊपर तीन स्टार बने हुए हैं.दाएं ओर ऊपर की ओर एमपीएल स्पोर्ट्स का लोगो लगा हुआ है. नीचे सीने की ओर बॉयजू का लोगो है. उसके नीचे यानी पेट के ऊपर इंडिया लिखा हुआ है.

हाल ही में टीम इंडिया को नया किट स्पॉन्सर मिला है. टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर अब ऑनलाइन गेम कंपनी MPL है, जिसका जर्सी पर लोगो भी है.भारतीय टीम की जर्सी का रंग नेवी ब्लू है.भारतीय टीम इसी रंग की जर्सी 80 के दशक में पहनती थी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें