Ind vs SA: दीपक चाहर की उस गेंद का Video, जिसे देख रोहित भी रह गए सन्न !

Ind vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच कल खेले गये मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अफ्रीका के बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने ही नहीं दिया। टीम में वापसी कर रहे दीपक चाहर ने मैच के पहले ओवर में ही ऐसी इनस्विंग बॉल डाली की अफ्रीका के बल्लेबाज सहित टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी दंग रह गये। अब सोशल मीडिया पर दीपक चाहर का यह वीडियो वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा का उस बॉल पर जो रिएक्शन है वह काफी वायरल हो रहा है।

दीपक चाहर के इनस्विंग बॉल पर रोहित का ऐसा रिएक्शन

भारत की तरफ से दीपक चाहर ने पहले ओवर में ही साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा को अपने इनस्विंग बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया। जिसके बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था। चाहर की इनस्विंग बॉल जैसे ही अफ्रीकी कप्तान बावुमा की गिल्लियां बिखेरी स्लिप में खड़े रोहित शर्मा दौड़ कर आये और उनके चेहरे पर ऐसा रिएक्शन था जिसे देख कर लग रहा था ‘वाह भाई क्या बॉल थी।’

टी20 वर्ल्ड कप टीम में रिज़र्व खिलाड़ी हैं दीपक चाहर

कल के मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले दीपक चाहर को अगले महीने से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड बाय में रखा गया है। हालांकि स्टैंड बाय प्लेयर भी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जायेंगे। आप को बता दें कि चोट के चलते चाहर आईपीएल में नहीं खेल पायें थे।

आठ विकेट से जीता भारत

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 107 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं भारत ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को 16.4 ओवर में जीत लिया। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 51 रनों को नाबाद की पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

वहीं सूर्याकुमार यादव ने नाबाद 50 रन बनाए। रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान में आते ही पवेलियन लौट गए। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजों की बात करें तो एनरिक नार्खिया और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन केशव महाराज ने बनाये उन्होंने 41 रनों की नाबाद पारी खेली। एडेन मार्कराम ने 25 रन और वेन पार्नेल 24 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट, दीपक चाहर ने 2 विकेट, हर्षल पटेल ने 2 विकेट और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट