पुलिस अधीक्षक व प्रतिसार निरीक्षक से दरोगा ने अभद्रता, मुकदमा दर्ज

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। निलंबित चल रहे दरोगा विजय राठी ने एसपी अभिषेक वर्मा व प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्र से परेड के दौरान अभद्रता कर दी। पुलिसकर्मी दरोगा विजय राठी को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली नगर ले आए, जहाँ प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्र ने आरोपी दरोगा के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि शुक्रवार को मेरठ रोड स्तिथ रिजर्व पुलिस लाइन में परेड आयोजित की गई। जिसमें पहले से ही निलंबित चल रहे उप निरीक्षक विजय राठी ने किसी बात को लेकर प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्र के साथ अभद्रता कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि जिसे देख परेड पर मौजूद पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा हस्तक्षेप किया गया तो दरोगा विजय राठी ने उनके साथ भी अभद्रता करनी शुरू कर दी। जिसे देख परेड पर मौजूद पुलिसकर्मी दंग रह गए और इसी बीच कुछ पुलिसकर्मियों ने दरोगा विजय राठी को हिरासत में ले लिया और उसे थाना कोतवाली नगर ले आये।सीओ साईबर/यातायात आशुतोष शिवम ने बताया कि इस सम्बन्ध में प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्र द्वारा थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जिस पर आवश्यक विधिक एवं विभागीय कार्यवाही प्रचलित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले