नागपुर में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में भारत ने कंगारुओ को सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 48.2 ओवर में 250 रन पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 251 रनों का टारगेट मिल गया. जवाब में कंगारू टीम 49.3 ओवर में 242 रन पर ऑलआउट हो गई
What a nail biting game this has been.
Two wickets for @vijayshankar260 in the final over and #TeamIndia win the 2nd ODI by 8 runs #INDvAUS. We take a 2-0 lead in the five match series pic.twitter.com/VZ3dYMXYNh
— BCCI (@BCCI) March 5, 2019
. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारत को 250 रनों पर ऑलआउट कर दिया. कप्तान विराट कोहली ने दबाव की परिस्थितियों में 40वां वनडे शतक लगाया जिससे भारत ने मध्यक्रम लड़खड़ाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 250 रन का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया के तीनों स्पिनरों एडम जाम्पा (दस ओवर में 62 रन देकर दो), ग्लेन मैक्सवेल (दस ओवर में 45 रन देकर एक) और नाथन लियोन (दस ओवर में 42 रन देकर एक) ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन वह पैट कमिंस (29 रन देकर चार विकेट) जो उसके सबसे सफल गेंदबाज रहे.
#Dhoni just msd things pic.twitter.com/iwJ35YyJJE
— roger thomas (@roger29rt) March 5, 2019
50वां ओवर:
तीसरी गेंद पर विजयशंकर ने जम्पा को आउट कर कंगारुओं को दिया 9वां झटका। बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच।
दूसरी गेंद पर नाथन लॉयन ने लिए 2 रन। 4 पर 9 की जरूरत।
विजय शंकर को मिला है आखिरी ओवर। पहली गेंद में स्टॉइनिस को किया पगबाधा आउट। 5 गेंदों में अब 11 की जरूरत।
49वां ओवर:
आखिरी गेंद पर नाथन लॉयन को मिला चौका। आखिरी ओवर में अब 11 रनों की जरूरत।
5वीं गेंद पर स्टॉइनिस ने बटोरा 1 रन। 7 गेंदों में अब 15 की जरूरी।
चौथी गेंद पर लॉयन ने जुटाया 1 रन। 8 गेंदों पर अब 16 की जरूरत। रोमांचक बना हुआ है मैच।
तीसरी गेंद पर स्टॉइनिस ने लिया सिंगल। 9 पर 17 की जरूरत। गेंद का सामना करेंगे नाथन लॉयन।
दूसरी गेंद पर दो रन बटोर स्टॉइनिस ने जड़ा अर्धशतक। जीत के लिए 10 गेंदों में चाहिए 18 रन।
मोहम्मद शमी ने पहली गेंद पर नहीं दिया कोई रन।
नहीं चला मार्श और मैक्सवेल का बल्ला
शॉन मार्श और ग्लेन मैक्सवेल जल्द पवेलियन लौट गए। मेहमान टीम को मार्श और मैक्सवेल से से बड़ी पारी की उम्मीद थे लेकिन दोनों बल्लेबाज आशानुरू प्रदर्शन नहीं कर पाए। एश्टन टर्नर की जगह टीम में शामिल किए गए मार्श 27 गेंदों में महज 16 रन ही बना सके वहीं, जबरदस्त फॉर्म में चल रहे मैक्सवेल 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। मैक्सवेल कितने दबाव में थे इसका अंदाजा इससे लगया जा सकता है कि उन्होंने 4 रन बनाने के लिए 18 गेंदें खेलीं।
मार्श को रवींद्र जडेजा ने 24वें ओवर में विकेट के पीछे धोने की हाथे लपकवाया जबकि मैक्सवेल को कुलदीप यादव ने 29वें ओवर में बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। मार्श को पहले वनडे में मौका नहीं दिया गया था। हालांकि, मैक्सवेल ने पहले वनडे में टिककर बल्लेबाजी की थी और 51 गेंदों 40 रन बनाए थे। मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पहले और दूसरे मुकाबले में क्रमश: 56 और नाबाद 113 रन की पारी खेली थी।
बड़ी पारी नहीं खेल पाए उस्मान ख्वाजा
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के तौर पर लगा। टिककर बल्लेबाजी कर रहे ख्वाजा बड़ी पारी खेलने से चूक गए। उन्होंने 37 गेंदों में 38 रन बनाए। उन्होंने पारी में 6 चौके मारे। ख्वाजा को 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर केदार जाधव ने पवेलियन भेजा। वह जाधव की गेंद को पिच पर पड़ने के बाद भांप नहीं पाए और गलती शॉट खेल बैठे। गेंद लीडिंड ऐज लगने के बाद उठ गई और कप्तान विराट कोहली के हाथों में चली गई। उनका विकेट भी 83 के कुल स्कोर गिरा। ख्वाजा ने पहले वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का छठा अर्धशतक था।
ऑस्ट्रेलिया ने की अच्छी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की। पारी का आगाज करने आए उस्मान ख्वाजा और एरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। दोनों शतकीय साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन फिंच 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। फिंच ने 53 गेंदों में 37 रन की पारी केली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। पहले पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निराशाजनक आगाज किया था और फिंच बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।