शर्मनाक हार : न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 में भारत को 80 रन से दी मात ,

India vs New Zealand 1st T20 LIVE

वेलिंगटन । न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में भारत को 80 रन से हरा दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 19.2 ओवरों में 139 रनों पर सिमट गई।

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही।पारी के तीसरे ओवर में टिम साउथी ने कीवी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इस ओवर की दूसरी गेंद पर ही रोहित ने छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन फर्ग्यूसन ने उनका कैच पकड़ लिया। रोहित ने पांच गेंदों का सामना करते हुए पांच गेंदों पर एक रन बनाया। पारी के छठे ओवर की तीसरी गेंद पर 51 के कुल स्कोर पर फर्ग्युसन ने धवन के क्लीन बोल्ड कर दिया।धवन ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए।

मैच के नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर 64 के कुल स्कोर पर सैंटनर ने रिषभ पंत को क्लीन बोल्ड कर दिया। पंत ने दस गेंदों का सामना करते हुए चार रन बनाए। सैंटनर ने अपने इसी ओवर की चौथी गेंद पर विजय शंकर (27) को आउट किया। उन्होंने फ्लाइट गेंद फेंकी और शंकर लालच में आ गए। उन्होंने छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन उनका कैच ग्रैंडहोम ने लपक लिया। 72 के कुल स्कोर पर दिनेश कार्तिक (05) को ईश सोढ़ी ने अपनी गेंद पर कैच आउट करवा दिया। उनका कैच टिम साउथी ने लपका। 77 के कुल स्कोर पर सोढ़ी ने हार्दिक पांड्या (04) को भी कैच आउट करवाया। 129 के कुल स्कोर पर क्रुणाल पांड्या 20 रन बनाकर टीम साउथी की गेंद पर सेफर्ट को कैच देकर आउट हुए। 132 के कुल स्कोर पर फर्ग्यूसन ने भुवनेश्वर कुमार (01) को सेफर्ट के हाथों कैच कराकर भारत को आठवां झटका दिया।

महेन्द्र सिंह धोनी 39 रन बनाकर 136 के कुल स्कोर पर टीम साउथी की गेंद पर फर्ग्यूसन को कैच देकर आउट हुए। डेरिल मिचेल ने 139 के कुल स्कोर पर युजवेन्द्र चहल को बोल्ड कर भारत की पारी का अंत किया। न्यूजीलैंड की तरफ से टीम साउथी ने तीन, लॉकी फर्ग्यूसन,सैंटनर और ईश सोढ़ी ने दो-दो व डेरिल मिचेल ने 1 विकेट लिया। इससे पहले टीम सेफर्ट (84)के आतिशी अर्धशतक और कोलिन मुनरो (34) व कप्तान केन विलियमसन (34) की तेज पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए।

इन तीनों के अलावा रॉस टेलर ने 23 और स्कॉट कुग्गेलैन ने नाबाद 20 रन बनाए। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने दो,भुवनेश्वर कुमार,खलील अहमद,क्रुणाल पांड्या और युजवेन्द्र चहल ने 1-1 विकेट लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें