नई दिल्ली: स्कूलों पर केन्द्रित भारत के प्रमुख वितरण प्लेटफॉर्म युफियस लर्निंग को टाइम की ओर से दुनिया के टॉप ऐडटेक राइज़िंग स्टार 2024 के रूप में मान्यता मिली है। यह मान्यता शिक्षा के प्रति युफियस लर्निंग के आधुनिक दृष्टिकोण तथा विश्वस्तरीय शिक्षा क्षेत्र में इसके बढ़ते प्रभाव की पुष्टि करती है।
‘राइज़िंग स्टार्स रैंकिंग’ में टॉप 15 कंपनियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पिछले तीन सालों के दौरान राजस्व में विकास की अधिकतम दर दर्ज की है। यह मान्यता क्लासरूम एवं घर में लर्निंग के बीच के अंतर को दूर करने वाले विशिष्ट समाधानों के माध्यम से दीर्घकालिक प्रभाव उत्पन्न करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
2017 में अपनी शुरूआत के बाद से युफ़ियस लर्निंग भारत के सबसे बड़े स्कूल-केन्द्रित वितरण प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है और तकरीबन 10000 स्कूलों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। देश के चार प्रमुख प्राइवेट स्कूलों में एक में अपनी पहुंच बना रहा है। कंपनी की सफलता का श्रेय इनके आधुनिक तकनीकी समाधानों और शैक्षणिक तरीकों को दिया जा सकता है, जो शिक्षकों और छात्रों की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने में कारगर हो रहे हैं।
युफियस लर्निंग के सह-संस्थापक एवं सीईओ श्री अमित कपूर ने इस उपलब्धि के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हमें हमें टाईम और स्टेटिस्टा द्वारा दुनिया के टॉप ऐड-टेक राइज़िंग स्टार्स में से एक के रूप में चुना गया है। यह मान्यता शिक्षा क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने और उत्कृष्टता के लिए हमारे प्रयासों की पुष्टि करती है। युफियस लर्निंग में हम आधुनिक समाधानों के साथ शिक्षकों एवं छात्रों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो उन्हें आजीवन लर्निंग के लिए प्रेरित करें और समग्र विकास को बढ़ावा दें।’
युफियस लर्निंग ने क्लासरूम उन्मुख एवं पाठ्यक्रम केन्द्रित दृष्टिकोण तथा काइनेस्थेटिक लर्निंग, रीडिंग में सुधार, स्टेम और अंग्रेज़ी भाषा शिक्षा में अपनी विशेष पेशकश के साथ 10 मिलियन बच्चों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। कंपनी की स्कूल आउटरीच पहलों जैसे बच्चों के लिए स्टोरीटैलिंग सत्र, ओलम्पियाड और कोडिंग प्रतियोगिताओं ने शिक्षा के प्रतिस्पर्धी मार्केट में कंपनी की स्थिति को मजबूत बनाया है।
युफियस लर्निंग शिक्षा के क्षेत्र में इनोवेशन और उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत है, ऐसे में टाइम और स्टेटिस्टा की ओर से यह मान्यता लर्निंग के भविष्य को आकार देने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।