बिजली विभाग के खिलाफ भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा

मिलक। भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार के नेतृत्व में किसानों ने तहसील मिलक पहुंच कर उपजिलाधिकारी मिलक से मुलाकात बिजली विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का एक ज्ञापन सौंप कर समाधान कराने की मांग की है। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि बिजली विभाग विभाग अपनी लापरवाही से बाज़ नहीं आ रहा है। ग्राम तिराह की गौंटिया में तीन लोगों की मृत्यु हो जाने के बाद भी मृतकों के परिवारों को सहायता राशि नहीं मिली है। ग्राम सिर्रा में नलकूप की लाइन खेत में गिर जाने से किसानों की गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई है लेकिन मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। ग्राम लोहापट्टी भोलानाथ में एम एस बैंकट हाल के निकट नलकूप की बिजली की लाइन कभी भी गिर सकती है जिससे हादसा होने की संभावना बनी हुई है लेकिन बिजली विभाग किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है। जल्द समाधान न होने पर आंदोलन को चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर ब्रह्मशंकर पाण्डेय, अरविन्द कुमार, मुकेश कुमार, हुलास राय, हरीश कुमार, प्रदीप कुमार, राजीव कुमार, जसविंदर सिंह, महेन्द्र पाल, विद्या राम, राजवीर सिंह, कृष्ण पाल, प्रशान्त पटेल, हरस्वरूप, केशोराम आदि किसान मौजूद रहे।