
अमित मदेसिया
रूपईडीहा/बहराइच । भारत नेपाल सरहदी क्षेत्र रूपईडीहा में मौसम का उतार-चढ़ाव बना हुआ है । आसमान में कभी बादल छा रहे हैं तो कभी धूप निकल रही है लेकिन इस बीच ठिठुरन बरकरार है यानि शीत लहर का प्रकोप जारी है जिससे लोग दिन में भी सर्दी से ठिठुर रहे हैं और लोगो का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक यह ठिठुरन बनी रहेगी। शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा भले ही मौसम साफ हो लेकिन ठंडक अपना असर दिखाएगी ।
बुधवार को भी भारत नेपाल तराई क्षेत्र रुपईडीहा में मौसम का हाल कुछ ऐसा ही था. सुबह आसमान में बादल छाए रहे. हल्की धुंध भी रही,शीतलहर के कारण ठिठुरन बनी रही. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई रूपईडीहा में दिन का तापमान करीब 14 डिग्री मोबाइल एप्स के माध्यम से दर्ज किया गया यह सामान्य से चार पांच डिग्री कम तापमान था । रात का तापमान 7 से 8 डिग्री तक हो जाता है । मौसम के मिजाज से साफ है कि रात में सर्दी का असर के साथ दिन में भी अधिक ठंड रहेगी । वह कहना है कि लोहड़ी तक मौसम ऐसे रहने की संभावना है । इसके बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है लेकिन शीतलहर की वजह से ठंड बनी रह सकती है ।