इंदौर: कोरोना से तीन और मौतें, संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार

इंदौर, । मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां कोरोना के चलते तीन और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 114 हो गई है। वहीं, इंदौर में अब कोरोना के 75 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गई है।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने रविवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शनिवार को देर रात 713 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 624 सेम्पल निगेटिव आए हैं, जबकि 75 मरीजों के सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए हैं। इन नये मामलों के साथ अब इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2933 से बढक़र 3008 हो गई है। वहीं, बीती रात आई रिपोर्ट में कोरोना से तीन लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। मृतकों में 43 वर्षीय और 61 वर्षीय दो पुरुषों के साथ एक 72 वर्षीय महिला शामिल है। अब इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 114 हो गई है।

उन्होंने बताया कि राहत की खबर यह है कि संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर अपने घर भेजा जा रहा है। अब तक शहर में 1412 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब जिले में एक्टिव प्रकरण 1482 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें